The future picture of Delhi, which is badly hit by the Corona virus, is going to be terrible. Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia believes that there may be five and a half lakh cases in Delhi by 31 July. Manish Sisodia said that by June 15, the total corona cases in Delhi can reach 44 thousand. The figure can reach one lakh by June 30. At the same time, there will be a quarter of Corona case by July 15 and by July 31, the number of patients can reach 5 lakh. At that time, 80 thousand beds will be needed for treatment.
कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आ चुकी दिल्ली की भविष्य की तस्वीर और भयानक होनेवाली है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की माने तो दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 15 जून तक दिल्ली में कोरोना के कुल केस 44 हजार तक पहुंच सकते हैं। आंकड़ा 30 जून तक बढ़कर एक लाख तक पहुंच सकता है। वहीं 15 जुलाई तक कोरोना केस सवा लेख होंगे और 31 जुलाई तक मरीजों की संख्या साढ़े 5 लाख तक पहुंच सकती है। उस वक्त इलाज के लिए 80 हजार बेड की जरूरत होगी।
#CoronavirusDelhi #ManishSisodia #oneindiahindi